LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को है समोसे से बेहद प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया खाने की बहुत शौकीन हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट ही इसे साबित करती है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फ्लो चार्ट की तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर शेयर कर उन्होंने बताया कि जब भी समोसा खाने की बात आती है तो वह खुद को रोक नहीं पाती हैं. तमन्ना के फैंस उनके इस लेटेस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

समोसे के प्रति अपने प्यार के बारे में डिटेल से बताते हुए उन्होंने एक मीम शेयर किया है. इस मीम के जरिए उन्होंने बताया है कि वह समोसे के प्रति कितना लगवा रखती हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट जमकर शेयर की जा रही है. तमन्ना के फैंस भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं और उनके साथ अपना इमोशन शेयर करते नजर आ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा हम आपकी भावनाओं को समझ सकते एक और यूजर ने लिखा हम भी इसे इतना ही पसंद करते हैं. वहीं, कई यूजर्स इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CQk0gPWLELe/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8c66ffb3-dc63-4c10-ace4-691224bcc5c0

एक यूजर ने कहा आपको इतनी तमन्ना नहीं रखनी चाहिए अपनी फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस के लिए जानी जानें वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

तमन्ना फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि वो अपनी टोन्ड बॉडी के लिए वर्कआउट के साथ-साथ सख्त डायट का भी पालन करती हैं. तमन्ना बहुत फूडी हैं मगर वो हर चीज को लिमिट में खाती हैं.

किसी दिन अगर वो ज्यादा कैलोरी वाला खाना खा लेती हैं तो बैलेंस करने के लिए वो ज्यादा वर्कआउट करती हैं. तमन्ना ओवरऑल हीलिंग और फिटनेस पर भरोसा रखती हैं.

Related Articles

Back to top button