LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरू

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी छह महीने से अधिक का वक्त बचा है, लेकिन सूबे में सियासत तेज हो गई हैं. इस समय सभी राजनीतिक दल गठबंधन करने की कवायद के साथ जीत की रणनीति बनाने में पूरी मुस्‍तैदी से जुटे हैं.

इस बीच समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक थीम सॉन्ग का वीडियो लॉन्च किया है. इसे सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा सुख दुख में साथ निभाया है, सुख दुख में साथ निभाएंगे.

यही नहीं, इस वीडियो में समाजवादी पार्टी ने कोरोना काल के दौरान लोगों को परेशान होते हुए दिखाने के साथ सूबे की योगी सरकार की तमाम कमियां पर नजर डाली है.

वहीं, कोरोना की महामारी के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद करते दिखाया है. साफ है कि सपा भाजपा सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूक रही है. वैसे भी अखिलेश यादव ने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार पर सही प्रकार से रणनीति नहीं बनाने के लिए लगातार हमले किए थे.

बहरहाल, यूपी पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने ने सिर्फ भाजपा को अच्‍छी खासी टक्‍कर दी बल्कि कई जिलों में अच्‍छा प्रदर्शन किया था. यही नहीं, मौजूदा दौर में यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासत तेज है

और यहां पर भी भाजपा और सपा में ही सीधी टक्कर दिख रही है. हालांकि अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनाव में उनके प्रत्‍याशियों को पैसे के लालच के अलावा डराने के आरोप भी लगाए हैं.

यूपी की सत्‍ता पर काबिज भाजपा पिछले कुछ महीनों से लगातार विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रही है. जबकि सपा और बसपा का भी बैठकों का दौर जारी है.

सपा भी छोटे-छोटे दलों के साथ 2022 के लिए गठबंधन की संभावना तलाश रही है, तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के साथ उत्‍तराखंड विधनसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने का ऐलान कर दिया है.

Related Articles

Back to top button