LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की बहन सुरीली बन गई बहन यामी की मेकअप आर्टिस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को शादी की खबर देकर फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर संग सात फेरे लिए हैं.

यामी ने फैंस को अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी. शादी के बाद हाल ही में यामी हसबैंड आदित्य धर के साथ हिमाचल प्रदेश से मुंबई लौटी हैं.

अब यामी गौतम ने बहन सुरीली के साथ अपनी शादी से एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने बहन को ‘वन मैन आर्मी’ बताया है. फोटो और वीडियो में सुरीली को यामी गौतम को तैयार करते देखा जा सकता है.

फोटो शेयर करते हुए यामी गौतम ने अपनी बहन के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और उनकी तारीफ की है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि उन्होंने कैसे बहन सुरीली के साथ मिलकर शहर में कड़े लॉकडाउन के बीच शादी की शॉपिंग की और उन्हें ट्रेडिशनल लुक देने में उनकी बहन ने कैसे मदद की.

यामी ने अपने पोस्ट में लिखा एक घंटे के अंदर में खरीदारी करने के लिए दौड़ने से (और मेरा मतलब है शादी की खरीदारी) लेकर एक घंटे के अंदर (क्योंकि शहर सख्त तालाबंदी में था)

मेरे बालों को स्टाइल करने और इन सभी सुंदर पारंपरिक लुक को बनाने में मेरी मदद करने के लिए जो मैं हमेशा से चाहती थी और सबसे महत्वपूर्ण ओजस के साथ अपने चुटकुलों और मज़ाक से मेरा इतना मनोरंजन करते रहे कि मुझे एक मिनट के लिए भी घबराहट या चिंता महसूस नहीं हुई.

यामी आगे लिखती हैं हमारी अंतहीन सूची बनाने, चाय पीने के सत्रों से लेकर आपके स्वादिष्ट खाना पकाने (घर के बने दूध के केक सहित) और कई अन्य चीजें बनाने तक.

एक ऐसा परिवार होना जहां केवल बिना शर्त प्यार हो, मजबूत मध्यवर्गीय मूल्य और परंपराएं मुझे बहुत भाग्यशाली महसूस कराती हैं और मैं हमेशा इन गुणों को दुनिया की किसी भी चीज से ऊपर चुनूंगी. इस प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया

Related Articles

Back to top button