झारखंड में 24 घंटे में आये कोरोना के 81 नए मामले
कोरोना के मोर्चे पर नए केस को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना केस आए और 907 लोगों की जान चली गयी.
बता दें कि 102 दिन बाद देश में चालीस हजार से कम से सामने आए हैं. बीते दिन 56,994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंच गया.
देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,52,659 पर आयी. कोरना से देश में अब तक 3,97,637 की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.87% पर पहुंच गयी है. बता दें कि सोमवार 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी. वहीं रविवार को देश में 52 लाख 76 हजार वैक्सीन दी गयीं.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने
आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,340 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है.
तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही, जिसमें राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों दोनों में गिरावट देखी गई. राज्य में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए
जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए. इस बीच आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई. राज्य में 98 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 32,388 हो गई.