LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

जाने लखनऊ विकास प्राधिकरण कितने फ्लैटों को बेचने की कर रहा तैयारी ?

लखनऊ विकास प्राधिकरण अब फ्लैट बेचने के लिए अभियंताओं के सहारे नहीं रहेगा। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक फ्लैट बेचने के लक्ष्य निर्धारित किए थे।

कोरोना की दूसरी लहर से पहले कुछ अभियंताओं ने रुचि दिखाई और कई सौ फ्लैट चंद माह में बिक गए। वहीं कुछ अभियंताओं ने रुचि नहीं ली। अब लविप्रा ने ऐसे टॉवरों को चिन्हित किया है, जिनमें एक भी फ्लैट नहीं बिके हैं।

इन्हें नीलाम किया जाएगा। अपार्टमेंट के पूरे के पूरे फ्लैट बिकेंगे। इनकी शर्तों व नियमों को लेकर काम लविप्रा काम कर रहा है। कुल मिलाकर लविप्रा अपने कई सौ करोड़ रुपये अब निकालना चाहता है। उद्देश्य है कि फंसा राजस्व आए और नई योजनाओं पर काम किया जा सके।

854 फ्लैट बेचने की तैयारी : लविप्रा की बोर्ड मीटिंग में समूह के रूप में फ्लैट बेचने का मसौदा पास किया गया था। अब इस पर लविप्रा ने तेजी से काम भी शुरू कर दिया है। करीब 854 फ्लैट बेचने की तैयारी है।

ई-ऑक्शन के जरिए इन फ्लैटों को बेचा जाएगा। वर्तमान में यह बेहतरीन लोकेशन में है, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी और संबंधित अभियंताओं द्वारा प्रस्तुतिकरण बेहतर न होने से यह बिक नहीं रहे हैं।

यही नहीं समय पर काम न होना भी एक बड़ा कारण है। अब ऐसे फ़्लैटों को शुरुआती कीमत में शामिल कर नीलामी में रखा जाएगा, इसके बाद जो ज्यादा बोली लगाएगा

उसे फ्लैट दिए जाएंगे। नीलामी में बिल्‍डर के अलावा कोई भी व्‍यक्ति शामिल हो सकता है। फ्लैटों की रजिस्ट्री लविप्रा करेगा और फ्लैटों के नीचे की दुकानें लविप्रा के पास रहेंगी।

श्रवण अपार्टमेंट सेक्टर ई कानपुर रोड योजना के टावर बी में 54 फ्लैट थ्री बीएचके के खाली हैं।
ऐशबाग हाईट्स नियर ईदगाह ऐशबाग के बी ब्लाक में 32 फ्लैट टू बीएचके खाली।
ऐशबाग हाईट्स नियर ईदगाह ऐशबाग के बी 16 फ्लैट थ्री बीएचके खाली।
ऐशबाग हाईट्स नियर ईदगाह ऐशबाग के बी ब्लाक में एक फ्लैट 4 बीएचके के खाली
समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा में एसएमआईजी ब्लाक बी वन 152 फ्लैट थ्री बीएचके खाली।
समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा एमआइजी ब्लाक बी वन में 152 फ्लैट थ्री बीएचके खाली।
समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा एमआइजी ब्लाक बी टू में 152 फ्लैट थ्री बीएचके खाली।
समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा एमआइजी ब्लाक बी थ्री में 152 फ्लैट थ्री बीएचके खाली।
. समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा एमआइजी ब्लाक बी छह में 152 फ्लैट थ्री बीएचके खाली।

Related Articles

Back to top button