आज भी सोने के दाम में नरमी देखने को मिली जाने क्या है भाव ?

सस्ता सोना खरीदने का अभी शानदार मौका है. शादियों के इस सीजन में लगातार बाजार में सोने में नरमी बनी हुई है. सोमवार के बाद आज भी सोने के दाम में नरमी देखने को मिली है. सोने के दाम में आई गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में सोना अब काफी सस्ता हो गया है.
वहीं, मंगलवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को 22 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 46,160 रुपये पर स्थिर रहा. वहीं, चांदी भी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में यह 20 रुपये की गिरावट के साथ 44,440 रुपये पर मिल रहा है. वेबसाइट के मुताबिक मुंबई का रेट 46,160 रुपये है. वहीं, चांदी मंगलवार को 67,900 प्रति किलोग्राम पर रही.
पिछले साल अगस्त में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया था. सोने के आज एक रेट की अगर इससे तुलना की जाए, तो सोना तब से 10,000 रुपये प्रति दस ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है.
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे टूटकर 74.26 पर आ गया, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. वैश्विक बाजार में, मजबूत डॉलर के कारण सोने की कीमतों में कमी आई
क्योंकि यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर मिश्रित संकेत दिए, जबकि यूएस फेड ने बाजारों को आश्वस्त किया कि ब्याज दरों में तेजी से बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. कीमती धातु में 6% की गिरावट आई, जो इसकी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है.