LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में दो किशोरियों का अपहरण कर हैदराबाद ले जाकर किया रेप

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में दो किशोरियों का कथित रूप से अपहरण कर हैदराबाद ले जाकर उनसे रेप करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 और 16 साल की दो किशोरियों का 14 जून को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था. दोनों पीड़िताएं सहेलियां हैं.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एक किशोरी के पिता की शिकायत पर दीपक और सोनू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत गत 16 जून को नामजद मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस को पिछले दिनों दोनों किशोरियां थाना क्षेत्र के भरौली चौराहे से मिलीं. पुलिस ने दोनों किशोरियों की जिला अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई.

विपिन ताडा ने बताया कि किशोरियों ने आरोप लगाया कि उनके गांव के दीपक ने पड़ोसी गांव के रहने वाले अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया था और इसके बाद वे दोनों को हैदराबाद लेकर गये व उनके साथ रेप किया.

उन्होंने बताया कि दोनों किशोरियों के बयान के आधार पर मामले में रेप संबंधी आरोप शामिल गए और पॉक्‍सो (यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों की सुरक्षा) कानून की धारा भी जोड़ी गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नरही पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी 22 और 26 साल के हैं.

Related Articles

Back to top button