LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : डीजीपी एचसी अवस्थी आज यानी 30 जून को हो रहे रिटायर

उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी एचसी अवस्थी आज यानी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में अगले डीजीपी के नाम को लेकर भी कवायद तेज हो गई है. सूत्रों मुताबिक, यूपी के अगले डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे मुकुल गोयल चल रहे हैं.

जानकारी मिल रही है कि बुधवार को उनके नाम का ऐलान भी हो सकता है. मुकुल गोयल के नाम पर अधिक चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.

दरअसल, केंद्र से यूपीएससी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी व 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल और यूपी के डीजी ईओडब्ल्यू-एसआईटी और 1987 बैच के आईपीएस डॉ.आरपी सिंह के नामों का पैनल यूपी सरकार को भेजा गया है.

सीनियरिटी के हिसाब से भेजे गए इन तीन नामों में से ही एक को यूपी सरकार डीजीपी बनाएगी. हालांकि इनमे मुकुल गोयल के डीजीपी बनने की संभावना सबसे प्रबल बताई जा रही है.

1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं. यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं.

मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं.

यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद तक यूपी सरकार अगले डीजीपी के नाम की घोषणा कर देगी.

Related Articles

Back to top button