मुंबई : शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के बीच आज मीटिंग हुई. यह मीटिंग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास पर हुई. मीटिंग के दौरान दोनों के बीच अनिल देशमुख को लेकर भी चर्चा हुई.
सूत्रों ने बताया कि मीटिंग के दौरान महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड, गृह मंत्री दिलीप पाटिल और आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए.
शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुआ जब हाल ही में यह अफवाह फैली थी कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सुलह करने पर विचार कर सकते हैं.
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे सरकार पर टिप्पणी की थी. नाना पटोले ने कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन की “एक्सपायरी डेट” आ चुका है और अगले विधानसभा चुनावों में उद्धव ठाकरे की पार्टी अकेले उड़ान भरेगी.
वहीं, ठाकरे ने सहयोगी पार्टी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा था कि जो लोगों की समस्याओं का हल किये बिना अकेले चुनाव लड़ने की बात करेंगे, उन्हें लोग जूतों से मारेंगे.
हालांकि, शरद पवार ने हाल में भरोसा जताया था कि महाराष्ट्र में 2019 में सत्ता में आई एमवीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और शिवसेना की सराहना करते हुए कहा था कि उस पर विश्वास किया जा सकता है.