LIVE TVMain Slideदेशविदेश

ब्रिटेन में एक बार फ़ी पैर पसारने जा रहा कोरोना लगभग 5 महीने में पहली बार आये 22 हजार मामले

ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन में मंगलवार को पांच महीने में पहली बार एक दिन में 22 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले और तीन मरीजों की मौत हो गई।

इससे पहले 30 जनवरी, 2021 को 23,108 नए मरीज मिले थे। इसी के साथ ब्रिटेन में एक्टिव केस बढ़कर 3,07,776 पहुंच गए हैं। स्पेन और हांगकांग ने ब्रिटेन में फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने यहां ब्रिटिश यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।  

ब्रिटिश सरकार अब छात्रों का सेल्फ आइसोलेशन खत्म करने की तैयारी कर रही है। सरकार का कहना है कि बच्चों के सेल्फ आइसोलेशन से माता-पिता परेशान हो गए हैं। बच्चों की शिक्षा भी बाधित हो रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री निक गिब ने मंगलवार को बताया कि हम बच्चों के सेल्फ आइसोलेशन के बजाय डेली कॉन्टैक्ट टेस्टिंग पर जोर देना चाहते हैं। सरकार 19 जुलाई के पहले इस पर फैसला करेगी। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच छात्रों के सेल्फ आइसोलेशन को खत्म करने को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है।

 बता दें कि ब्रिटेन में 17 जून तक 1.70 लाख से अधिक छात्र सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। ये छात्र ऐसे लोगों के संपर्क में आ गए थे, जिन्हें कोरोना हुआ था। ये सरकार अनुदानित स्कूलों की छात्र संख्या का दो फीसदी है। 

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार और बच्चों के माता-पिता दबाव में आ गए थे। माता-पिता की मांग है कि बच्चों का सेल्फ आइसोलेशन खत्म कर दिया जाए। इससे उन्हें बहुत दिक्कतें हो रही है। वे नौकरी और कामकाज के लिए घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं।

जर्मनी के बाद अब हांगकांग ने भी ब्रिटेन की उड़ानों के अपने यहां आने पर रोक लगा दी है। वहीं स्पेन ने भी ब्रिटेन को प्रतिबंध मुक्त यात्रा सूची से हटा दिया है। नए आदेश के अनुसार, स्पेन में सिर्फ टीकाकरण करा चुके

या कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वाले ब्रिटिश यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।बता दें कि ब्रिटेन में अब तक 4,775,301 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 128,126 लोगों की जान चली गई है, जबकि 4,322,070 लोग ठीक हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button