गोरखपुर : भाजपा प्रत्याशी साधना सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के कब्जे में चली गयी है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी साधना सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी हैं.
मंगलवार को नाम वापसी का समय 3 बजे जैसे ही खत्म हुआ, वैसे ही साधना सिंह को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया. साधना सिंह के अध्यक्ष बनते ही कई रिकॉर्ड बन गये.
जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी का घमासान बिना चुनाव के ही खत्म हो गया, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी साधना सिंह के सामने विपक्ष अपना उम्मीदवार ही नहीं खड़ा कर पायी.
नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद डीएम ने साधना सिंह को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंप दिया. साधना सिंह ने कहा कि वो विकास के लिए आयी हैं और जिले के विकास में अपना योगदान देंगी.
बता दें साधना सिंह ने 2015 में भाजपा ज्वाइन की थीं. इसके पहले वो बसपा से 2010 से 2015 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. साधना सिंह पहली ऐसी व्यक्ति ही हैं
जो दूसरी बार इस कुर्सी पर कब्जा जमाई हैं. साधना सिंह का कहना है कि पहली बार जब वो जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं थी तो कुछ कारणों से विकास कार्य पूरा नहीं कर पायीं थी. पर इस बार वो उस कमी को पूरा करेंगी.
गोरखपुर जिला पंचायत को लेकर एक रिकॉर्ड है कि अभी तक इसके अध्यक्ष पद की कुर्सी पर महिला का ही कब्जा रहा है. एक बार भी पुरुष जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बना है.
1995 में शोभा साहनी, 2000 में सुभावती पासवान, 2005 में चिंता यादव 2010 में साधना सिंह और 2016 में गीतांजलि यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं. एक बार फिर से साधना सिंह के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से ये रिकार्ड कायम रहा.