LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 होगी 23 जुलाई को रिलीज़

कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 की रिलीज डेट आ गई है. ये फिल्म 23 जुलाई को Disney plus HSVIP पर रिलीज होगी. काफी समय से फैंस को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. आज सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स ने ये जानकारी दी है कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.

साथ ही फैंस के लिए अच्छी खबर ये भी है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा.जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म हंगामा फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म है. हंगामा 2003 में रिलीज हुई थी. हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं.

अब हंगामा 2 आ रही है जिससे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी पिछली बार साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपने’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में शिल्पा लंबे वक्त के बाद नजर आने वाली हैं.

काफी समय से वो एक्टिंग से दूर हैं हालांकि वो रियलिटी शो की जज बनकर लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. हंगामा साल 2020 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो परेश रावल और शिल्पा शेट्टी के अलावा मीजान जाफरी और प्रनिता सुभाष भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं. काफी समय से फैन्स को ट्रेलर का भी इंतजार है. इसमें अक्षय खन्ना का एक स्पेशल कैमियो में हैं.

Related Articles

Back to top button