फिल्म निर्माता राज कौशल का हार्ट अटैक से हुआ निधन
मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया. वे 49 साल के थे. साल 2005 में आई फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ में राज कौशल के साथ काम करने वाले
फिल्म निर्माता ओनिर ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की जानकारी दी. राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बॉलीवुड के सेलेब्स ने उन्हें अपने अंदाज में अंतिम विदाई दी है.
Gone too soon. We lost Film maker and Producer @rajkaushal1 this morning. Very Sad. He was one of the producers of my first film #MyBrotherNikhil. One of those few who believed in our vision and supported us. Prayers for his soul. pic.twitter.com/zAitFfYrS7
— অনির Onir اونیر ओनिर he/him (@IamOnir) June 30, 2021
ओनिर ने आज सुबह ट्वीट किया वह बहुत जल्दी चला गया. हमने आज सुबह फिल्म निर्माता राज कौशल को खो दिया. उनकी आत्मी की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं
https://twitter.com/tiscatime/status/1410093781697765379?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1410093781697765379%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fmandira-bedi-husband-raj-kaushal-dies-at-the-age-of-49-many-celebs-bid-farewell-1933824
वहीं, नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुए लिखा मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं. मेरे लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें
This is unbelievable…. Numb with grief and shock 🥲 One of our closest …….
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) June 30, 2021
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने ट्वीट किया विश्वास नहीं हो रहा है कि राज कौशल अब हमारे बीच नहीं हैं. यह सचमुच चौंकाने वाला है. आप हमेशा याद आएंगे राज टीवी एक्टर रोहित बोस रॉय ने ट्वीट किया यह अविश्वसनीय है. वह हमारे सबसे करीबियों में से एक था.
https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1410109056392392705?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1410109056392392705%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fmandira-bedi-husband-raj-kaushal-dies-at-the-age-of-49-many-celebs-bid-farewell-1933824
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से अपने प्रिय मित्र और एक शानदार इंसान राज कौशल को खोने से ज्यादा चौंकाने वाली और दुखद कोई खबर नहीं हो सकती. इस नुकसान से उबरने में निश्चित रूप से समय लगेगा
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1410107694430625792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1410107694430625792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fmandira-bedi-husband-raj-kaushal-dies-at-the-age-of-49-many-celebs-bid-farewell-1933824
बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर ने ट्वीट किया राज कौशल के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. वह एक दोस्त, एक फिल्म निर्माता और एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति थे. मेरे पास उनके साथ काम करने और कुछ साल पहले उनके साथ समय बिताने की कुछ बेहतरीन यादें हैं