बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने नेता शरद त्रिपाठी के निधन पर जताया शोक
बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. संत कबीरनगर से पूर्व सांसद ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. शरद त्रिपाठी लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. काफी समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
शरद त्रिपाठी के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है.
मैं निशब्द हूँ । ऐसा लगता अभी बोल उठेगा शरद ‘ चल दीदी क्षेत्र में कार्यक्रम करना है’ । चला गया , प्रभु की यही इच्छा थी । ईश्वर शरद त्रिपाठी जी की आत्मा को शांति दें , अपने श्री चरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/BTA2BsgDkD
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 30, 2021
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा मैं निशब्द हूं. ऐसा लगता अभी बोल उठेगा शरद ‘चल दीदी क्षेत्र में कार्यक्रम करना है’. चला गया , प्रभु की यही इच्छा थी. ईश्वर शरद त्रिपाठी जी की आत्मा को शांति दें, अपने श्री चरणों में स्थान दें
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शरद त्रिपाठी जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे.
संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शरद त्रिपाठी जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 30, 2021
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे।
ॐ शान्ति… pic.twitter.com/czk2gnOhk8
शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी देवरिया से बीजेपी सांसद हैं. रमापति बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले जूता कांड के बाद पार्टी ने शरद को टिकट ना देकर उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया सीट से टिकट दिया था.