उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यो को जारी रखने के लिए खुले स्कूल
कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई यानी आज से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि स्कूल सिर्फ प्रशासनिक कार्यों के लिए ही खोले गए हैं और छात्रों के लिए टीचिंग-लर्निंग गतिविधियां ऑनलाइन ही जारी रहेंगी.
इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि नवोदय विद्यालयों और आवासीय विद्यालयों सहित सभी स्कूलों के टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति होगी.
बता दें कि 10 मई को राज्य सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए स्कूलों को 20 मई तक के लिए बंद कर दिया था और ऑनलाइन कक्षाओं को भी रद्द कर दिया था. हालांकि 18 मई को यूपी सरकार ने कहा कि कक्षा 9 से कक्षा 12 के लिए 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.
हाल ही में, यूपी सरकार ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी थी. इन कक्षाओं के परिणाम जुलाई में घोषित किए जाने की उम्मीद है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पहले बोर्ड को जुलाई में मार्कशीट जारी करने का निर्देश दिया था.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आमतौर पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम एक ही दिन ऑफिशियल वेबसाइट upsresult.nic.in पर जारी करता है.
अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों पहले कहा था कि वे 1 जुलाई को स्कूल फिर से खोलेंगे, लेकिन दोनों राज्यों ने अब इसके बजाय ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला किया है.
आधिकारिक आदेश के अनुसार उत्तराखंड में भी 1 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं के लिए खुलेंगे. वहीं कर्नाटक राज्य में सभी एलिजिबल स्टूडेंट्स का टीकाकरण करने के बाद जल्द ही विश्वविद्यालय कक्षाओं के लिए कक्षाएं फिर से शुरू करने की संभावना है.