श्रीगंगानगर में भारी गर्मीने तोडा रिकॉर्ड तापमान हुआ 45.8 डिग्री सेल्सियस
मानसून आने के बावजूद बारिश नहीं होने राजस्थान एक बार फिर से भीषण गर्मी में तपने लग गया है. बुधवार को बीते 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान प्रदेश में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राज्य के अन्य इलाकों में भी सूर्यदेव के रौद्र रूप के कारण तापमापी पारा ऊपर की ओर ही अग्रसर है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार-पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.
इस बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश के उदयपुर संभाग के जिलों में आज कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं राज्य के अन्य भागों में हीटवेव चलने के आसार हैं.
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है. जबकि आज बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं गर्म हवायें चलने के आसार हैं.
बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन अपेक्षाकृत तेज पश्चिमी हवाएं चलने की भी संभावना है. इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर तक रह सकती है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार मानसून अपनी निर्धारित तिथि से करीब 10 दिन पहले ही आ चुका है. लेकिन जिस तरह से मानसून के आगमन पर बारिश की संभावनाएं जताई गई थीं, वैसा कुछ हुआ नहीं.
यह बाद दीगर है कि प्रदेश के कई इलाके मानसून पूर्व की बारिश से भीग चुके हैं. कई जिलों में उस अवधि में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में इस बार मानसून पूर्व कई बार अच्छी बारिश हुई.