बैंगलुरू और नागालैंड में अनलॉक की प्रकिया तेज जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ?
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचाव के लिए राज्यों द्वारा लगाया गया लॉकडाउन अब धीरे धीरे खुल रहा है. हालांकि आम जनता की जरूरतों के हिसाब अभी सिर्फ बेहद जरूरी चीजों को ही खोलने की अनुमति दी गई है.
आज राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बैंगलुरू और नागालैंड में अनलॉक की प्रकिया और तेज होगी. जानिए इन राज्यों में आज से क्या क्या खुलेगा और किन किन चीजों में छूट मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल प्रशासनिक कार्यों के लिए आज से खुलेंगे, , अभी पढ़ाई ऑनलाइन ही रहेगी जारी- उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को प्रशासनिक कार्यों के लिए आज से खुलेंगे. हालांकि, अग्रिम आदेश तक छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे.
पत्र के मुताबिक, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन कराने को कहा गया है. साथ ही जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग, अन्य महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने 19 मई, 2021 को एक पत्र के जरिए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पठन पाठन की गतिविधियां ई पाठशाला के माध्यम से संचालित करने का निर्देश दिया था. साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर प्राथमिक विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखने का भी निर्देश दिया था.
नगालैंड में आज से दस दिन के लिए ‘अनलॉक’- डेढ़ महीने लॉकडाउन लागू रहने के बाद नगालैंड में आज से 10 दिन का ‘अनलॉक’ शुरू होगा. आज से 10 दिन के लिए प्रतिबंधों में और अधिक छूट दी जाएगी जिसके तहत ‘रोटेशन’ के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें खोली जा सकेंगी.
लोगों और वाहनों के आवागमन पर शाम चार बजे से सुबह पांच बजे तक लगी पूर्ण रोक की अवधि को भी कम किया गया है. खेती के मौसम को देखते हुए अब शाम सात बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू रहेगा. सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे और चर्चों, शादी समारोह तथा अंत्येष्टि में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन सेवा अब लोगों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी और यह शुरुआत आज से होने जा रही है.
बैंगलोर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. बीएमआरसीएल के मुताबिक, व्यस्त समय में मेट्रो ट्रेन की सुविधा प्रत्येक पांच के अंतराल पर उपलब्ध होगी जबकि गैर-व्यस्त समय में यह सुविधा 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी.
हालांकि आवश्यकता के आधार पर दो ट्रेनों के बीच के अंतराल को बढ़ाया और घटाया जा सकता है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू कर्फ्यू के कारण शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा बंद रहेगी.
बीएमआरसीएल ने इससे पहले कहा था कि अनलॉक-2 के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 21 जून से मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे और अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे के बीच उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि बीएमआरसीएल ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद टोकन व्यवस्था को रोक दिया था. एक जुलाई से अब स्मार्ट कार्ड के अतिरिक्त स्मार्ट टोकन के जरिए भी यात्रा की जा सकती है.