जेडीयू के विधायक शशिभूषण हजारी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने किया शोक व्यक्त
जेडीयू के विधायक शशिभूषण हजारी का दिल्ली में गुरुवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था.
उनके निधन से जेडीयू के साथ-साथ राजनीतिक जगत को क्षति हुई है. शशिभूषण हजारी के निधन पर सीएम नीतीश ने शोक व्यक्त किया है. दिवंगत विधायक हेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित थे.
शशिभूषण हजारी दरभंगा के कुशेश्वर स्थान सीट से चुनाव जीतकर 2020 में विधायक बने थे. यह तीसरी बार लगातार वे इस सीट से विधायक बने थे. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वर्तमान विधायक श्री शशिभूषण हजारी जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।
— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) July 1, 2021
ॐ शांति
कुशेश्वर स्थान से तीसरी बार विधायक बनने वाले शशि भूषण हजारी महेश्वर हजारी के रिश्तेदार थे. उनके निधन पर जेडीयू समेत तमाम कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मदन मोहन झा ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि शशिभूषण हजारी ने पहली बार 2010 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जीतने के बाद वे विधानसभा पहुंचे. इसके बाद फिर 2015 का चुनाव उन्होंने जेडीयू के टिकट पर महागठबंधन में रहते हुए लड़ा था और जीता था. बीते साल 2020 में शशिभूषण ने जदयू के टिकट पर फिर जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई.
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से हमारी पार्टी के विधायक श्री शशिभूषण हजारी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें।
— RCP Singh (@RCP_Singh) July 1, 2021
माना जाता है कि शशिभूषण हजारी दरभंगा के कद्दावर नेता थे. लोगों को उनकी सादगी पसंद थी. लोग उन्हें जनता से जुड़ाव के लिए भी खूब पसंद करते थे. अब उनके निधन से एक बार फिर राजनीतिक जगत को क्षति हुई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी शोक जताया है.