अभिनेत्री कंगना रनौत ने किया तापसी पन्नू पर पलटवार कही ये बात। ….

तापसी पन्नू अक्सर ‘पंगा गर्ल’ कंगना रनौत और उनकी बहन के निशाने पर आती रहती हैं. कभी लुक को लेकर को कभी तापसी को ‘बी-ग्रेड’ एक्ट्रेस कह कर कंगना जुबानी जंग छेड़ चुकी हैं.
अब तापसी के एक कमेंट के बाद कंगना रनौत ने फिर से एक्ट्रेस पर पलटवार किया है. हाल ही में ट्विटर पर कंगना के बैन से जुड़े सवाल पर तापसी ने उन्हें अपने लिए ‘गैरजरूरी’ बता दिया था.
इस पर कंगना ने अब जवाबी हमला बोला है और कहा है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता अगर बी-ग्रेड एक्टर्स उनका नाम इस्तेमाल करें. हालांकि हो सके तो उनका नाम इस्तेमाल किए बिना वो अपनी फिल्म प्रमोट करें
बता दें कि तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म आ रही है, ‘हसीना दिलरुबा’. इसी फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों तापसी बिजी हैं. ऐसे में ट्विटर से कंगना रनौत की नामौजूदगी पर तापसी पन्नू ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा ‘वह उन्हें एक्ट्रेस को मिस नहीं करती हैं.

क्योंकि वह उनके लिए कोई मायने नहीं रखती हैं’. तापसी ने आगे कहा कि ‘उन्हें लेकर मेरे मन में किसी तरह की अच्छी या बुरी फीलिंग्स नहीं है’. तापसी के इस बयान पर अब कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना जवाब शेयर किया है.
कंगना रनौत ने तापसी के इस आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, ‘वह प्रोड्यूसरों को कॉल करती है और मांगती है कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज, और आज इसकी औकात देखो, जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में भी प्राउड फील करती थी…
आज मुझे ही इर्ररेलेवेंट (गैरजरूरी) कह रही है. इंसान और उसकी फितरत अजीब है, कोई नहीं तुम्हारी आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं तापसी, हो सके तो मेरा नाम इस्तेमाल किए बिना अपनी फिल्म प्रमोट करो
इससे पहले भी कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल तापसी को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ बोल चुकी हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए तापसी ने उस बयान पर कहा था ‘जो आपके लिए मायने रखते हैं, वो रखते हैं.
मेरे लिए कंगना एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, वह थीं और अभी भी हैं. लेकिन इसके अलावा उनका मेरी जिंदगी में कोई और असर नहीं है. वह क्या कहती हैं इसका भी मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता. बहुत सारे लोग हैं जो बहुत कुछ ट्विटर पर कहते रहते हैं’.