LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

हिमाचल प्रदेश के चंबा में बारिश ने मचाई भारी तबाही

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हुई. इसके अलावा, गुरुवार दोपहर बाद प्रदेश के कांगड़ा, मंडी सहित कई इलाकों में बारिश से लोगों को राहत मिली.

गर्मी से झुलस रहे प्रदेश में चार जून तक येलो अलर्ट है. चंबा शहर में जहां दुकानों में बारिश का पानी घुस गया तो वहीं, मक्की की फसल तबाह हो गई. करीब दो घंटे तक जारी रही बारिश से शहर के कई भाग पानी से लबालब हो गए.

मुगला में घर के भीतर पानी घुसने से चारदीवारी ध्वस्त हो गई. साथ ही मुगला बाजार में भी आधा दर्जन दुकानों में कीचड़ भर गया.पानी को रोकने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे. शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है कि आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

करीब डेढ़ घंटे तक हुई इस भारी बारिश की वजह से जहां चम्बा -चामुंडा मार्ग पर मलबा भर जाने से मार्ग बाधित हुआ वही जुलाहकडी, मुगला,करियां, हरदासपुरा वार्ड में लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

जुलाहाकड़ी वार्ड के पार्षद तीर्थ व्याल ने बताया कि उनके वार्ड में पहाड़ी से नाले का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. यहां पर एक सुरक्षा दिवार लगाई जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों की वजह से वह दीवार नहीं लग पाई.

एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरदासपुरा,जुलाहकड़ी,मुगला और करियाँ में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस आया है. नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में सात जुलाई तक लगातार बारिश-अंधड़ का पूर्वानुमान है. जबकि एक से पांच जुलाई तक मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अचानक बारिश शुरू हुई.

प्रदेश के चार जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण सिरमौर, सोलन, ऊना व कांगड़ा जिलों में गर्म हवाएं चली. ऊना में रिकॉर्ड 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इस बार 13 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी मगर मानसून की बारिश पूरे राज्य में सक्रिय नहीं रही.

प्रदेश में गर्मी चरम पर पहुंच गई है, ऊना शहर में रिकॉर्ड 42.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. जोकि सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक है. प्रदेश के 12 शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा, जिनमें सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, ऊना, नाहन, पालमपुर, सोलन, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा में तापमान अधिक रहा.

Related Articles

Back to top button