संयुक्त अरब अमीरात ने देश में काम करने वाले लाखों प्रवासी कामगारों को दिया बड़ा झटका
संयुक्त अरब अमीरात ने देश में काम करने वाले लाखों प्रवासी कामगारों को बड़ा झटका दे दिया। यूएई ने गुरुवार को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया
जाम्बिया समेत कई देशों के नागरिकों की यात्रा पर ताजा बैन लगा दिया। यूएई की सरकारी न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यात्रा सीजन की शुरुआत में कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाने होंगे।
यूएई ने पिछले महीने ही 13 देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। यूएई के जनरल सिविल एविएशन अथार्टी ने अपने नोटिस में कहा कि भारत, पाकिस्तान
नेपाल समेत 13 देशों से यात्रा पर प्रतिबंध कोरोना महामारी को देखते हुए लगाया है। दुबई ने 19 जून को कहा था कि जिन लोगों ने पिछले 14 दिनों में भारत की यात्रा करने वाले लोगों पर लगाए गए बैन में ढील दी जाएगी।
बदलाव के तहत भारत में रह रहे यूएई के लोगों के प्रवेश को तभी अनुमति दी जाएगी जब उन्हें कोरोना वायरस का टीका लग जाएगा। रविवार को अथॉरिटी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि जो लोग भारत से यात्रा कर रहे हैं
उन्हें अभी भी यूएई में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा लेकिन उन्होंने दुबई सरकार के फैसले पर कुछ नहीं कहा। इससे पहले दुबई की एमिरात एयरलाइन ने कहा था कि 7 जुलाई से भारत के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगी।
हालांकि उसने चेताया था कि उड़ान के दिन में बदलाव हो सकता है। कंपनी ने कहा कि वह ठीक-ठीक यात्रा प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का इंतजार कर रही है। बता दें कि यूएई में बड़ी तादाद में भारतीय लोग रहते हैं।
यही नहीं पर्यटकों के लिए भी यह एक पसंदीदा ठिकाना है। दुबई ने जहां जुलाई में विदेशियों के लिए अपनी सीमाओं को खोल दिया है, वहीं अबूधाबी जाने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रहना होता है। अप्रैल महीने में भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूएई ने बैन लगाया था। हालांकि इसमें कई श्रेणी के लोगों को छूट दी गई है।