LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में सोमवार यानि 5 जुलाई से खुलेंगे उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिख रही है. इसी के साथ राज्य सरकार भी लगातार लोगों को ढील देने का प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में सोमवार 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुलेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है. सीएम ने कहा कि कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम है. हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button