LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अमीशा पटेल आयी बिकिनी अवतार में नज़र फैन्स ने की जमकर तारीफ

एक जमाने में बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेज में शामिल रहीं अमीशा पटेल भले ही इन दिनों शो बिज में ना हों लेकिन वो लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. दरअसल अमीशा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

और वक्त वक्त पर अपने फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. अब हाल ही में अमीशा ने अपनी कुछ बोल्ड एंड ब्यूटिफुल पिक्चर्स अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की हैं.

अमीशा पटेल ना सिर्फ अपने फन लविंग नेचर के लिए जानी जाती हैं बल्कि वो कई बार टूरिंग करती हुई भी स्पॉट की जाती रही हैं. हाल ही में अमीशा ने प्री कोविड फेज को रिकॉल करते हुए अपने बीच फन की तस्वीरें शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/CQyDvBurnr5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f5358cae-f5b8-48c1-b023-86e451bbce6c

अमीशा पटेल इन तस्वीरों में बोल्ड बिकिनी अवतार में दिख रही हैं. अमीशा इस तस्वीर में ब्लैक बिकिनी के साथ ब्लैक सनग्लास की शानदार कॉम्बिनेशन में दिख रही हैं. इसे लेकर अमीशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो एक वुडन ब्रिज पर कैमरा के लिए पोज कर रही हैं.

अमीशा पटेल के इस बिकिनी अवतार की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिटनेस के लिए खासी सतर्क रहने वाली अमीशा ना सिर्फ फिट हैं बल्कि वो फैशन और स्टाइलिंग के लिए भी जानी जाती हैं.

अमीशा के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार गदर एक प्रेमकथा ने हाल ही में अपनी रिलीज के बीस साल पूरे किए हैं. इस फिल्म में अमीशा पटेल के काम की ना सिर्फ तारीफ की गई थी बल्कि इस फिल्म से वो इंडस्ट्री की स्थापित अभिनेत्रियों में शुमार हो गई थीं.

Related Articles

Back to top button