स्किन के रंग के मुताबिक ही लगाए फाउंडेशन जानिए क्या है सही तरीका। …
मेकअप खूबसूरती में इजाफा करता है और इसका अहम हिस्सा है इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला फाउंडेशन. यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे चेहरे के दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स छिप जाती हैं और स्किन साफ, दमकती नजर आती है.
फाउंडेशन कई तरह के होते हैं. बाजार में लिक्विड और क्रीम आदि कई तरह के फांउडेशन मिल जाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि अपनी स्किन के मुताबिक फाउंडेशन का चुनाव किया जाए.
वहीं फाउंडेशन को चेहरे पर लगाते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. मेकअप में फाउंडेशन बहुत जरूरी है. यह चेहरे को नया लुक देता है. हालांकि कुछ लोग इसे लगाने का सही तरीका नहीं जानते. ऐसे में उनसे कई गल्तियां हो जाती हैं. आइए जानें फांउडेशन लगाने के टिप्स के बारे में.
फाउंडेशन लगाने से पहले जरूरी है कि आपका चेहरा अच्छी तरह क्लीन हो. वहीं अपनी स्किन के मुताबिक ही फाउंडेशन का चुनाव करें. जैसे अगर आपकी स्किन ऑयली है
तो इसके लिए लाइट फाउंडेशन या ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें. वहीं अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आप लिक्विड या मॉयश्चराइज बेस्ड फाउंडेशन यूज कर सकते हैं.
फाउंडेशन चुनते समय इसे अपनी स्किन के रंग के मुताबिक खरीदें. अपनी स्किन की रंगत से मेल खाता हुआ फाउंडेशन ही लें. बहुत ज्यादा हल्का और बहुत गहरे शेड का फाउंडेशन लेने से बचें.
अक्सर कुछ लोग सीधे फाउंडेशन को ही चेहरे पर लगा लेते हैं. यह गलती कभी न करें. फाउंडेशन से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं और फिर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. इस तरह फाउंडेशन आपके चेहरे पर ज्यादा देर तक टिका रहेगा.
फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे फाउंडेशन लगाना आसान होता है और चेहरे पर भी एक समान लगता है. वहीं ब्रश से लगाने पर यह अच्छी तरह स्किन में मिल जाता है.
चेहरे की जरूरत के मुताबिक ही फाउंडेशन लगाएं. इसे जरूरत से ज्यादा या मोटी परत न लगाएं. वरना चेहरा अजीब सा दिखेगा. इसके लिए थोड़ा सा फाउंडेशन लेकर चेहरे पर लगाएं और इसी को अच्छी तरह पूरे चेहरे पर फैलाएं