मुंबई सेंट्रल -हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस आज से फिर होगी शुरू
मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस शनिवार यानी आज से पटरी पर लौट आएगी. भारतीय रेलवे ने हाल ही में इसकी घोषणा करते हुए कहा था
कि यात्रा की जरूरतों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सेवा बहाल की जा रही है. हजरत निजामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल के लिए वापसी की ट्रेन रविवार यानि 4 जुलाई से चलने लगेगी.
पश्चिम रेलवे ने कहा है कि स्पेशल ट्रनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. वहीं, मुंबई सेंट्रल – हजरत निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल के लिए बुकिंग 4 जुलाई से चुनिंदा पीआरएस काउंटरों और ईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, मुंबई सेंट्रल – हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या: 02953) 3 जुलाई से बहाल की जाएगी. इसी तरह हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या: 02954) 4 जुलाई से बहाल की जाएगी.
रेल यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे ट्रेन में चढ़ते समय और अपनी यात्रा के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने तक कोविड -19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पालन करना और केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पालन करना शामिल है.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे की सभी रेगुलर यात्री ट्रेन सर्विस को पिछले साल मार्च में राष्ट्रव्यापी कोविड -19 लॉकडाउन लागू करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था. देश में कोविड -19 मामलों में कमी आने के बाद रेलवे ने इस साल मई से अपनी स्पेशल ट्रेन सर्विस को धीरे-धीरे बहाल कर रहा है.