LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जानें रिलायंस जिओ का ये नया धमाकेदार तोहफा मिलेगा हाई-स्पीड डेटा। ….

Reliance Jio ने शनिवार को अपने ग्राहकों को नया तोहफा देते हुए Emergency Data Loan सुविधा लॉन्च कर दी। मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली जियो ने अपने ग्राहकों को Recharge now Pay Later की सुविधा दी है।

नए ऑफर के साथ जियो यूजर्स इंस्टेंट डेटा लोन ले पाएंगे और बाद में पैसे चुका सकेंगे। इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के साथ जियो यूजर्स को कंपनी हमेशा हाई-स्पीड डेटा एक्सपीरियंस मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।

इमरजेंसी डेटा लोन के साथ ग्राहकों को Recharge Now And Pay Later यानी रिचार्ज करने के बाद एक निश्चित अवधि तक पैसे चुकाने की सुविधा मिलती है। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के काम आएगा जो हर दिन मिलने वाले हाई-स्पीड डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद तुरंत रिचार्ज करने में सक्षम नहीं होते।

नए ऑफर के साथ जियो प्रीपेड यूजर्स 1 जीबी तक के पैक को 5 बार इमरजेंसी डेटा लोन के तौर पर ले सकते हैं। 1 जीबी वाले रिलायंस जियो पैक की कीमत 11 रुपये है।

सबसे पहले Myjio ऐप में जाएं और पेज पर टॉप लेफ्ट में दिए Menu पर क्लिक करें
अब Mobile Services में दिख रहे Emergency Data Loan को सिलेक्ट करें
इसके बाद Emergency Data Loan बैनर पर दिख रहे Proceed बटन पर क्लिक करें
Get Emergency Data ऑप्शन को सिलेक्ट करें
इमरजेंसी लोन बेनिफिट के लिए Activate Now पर क्लिक करें
बस, अब आपक इमरजेंसी डेटा लोन का फायदा ले सकते हैं

बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपने ग्राहकों के लिए नया ऐनुअल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। यह जियो का सबसे महंगा प्लान है जिसमें 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है।

हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। जियो के इस ऐनुअल प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से कुल 1095 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Related Articles

Back to top button