दिल्ली पुलिस ने तीन तस्कर पकड़े, 4.5 करोड़ कीमत लाल चंदन की लकड़ी बरामद
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चंदन तस्करों के गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इन तस्करों के पास से 4.58 टन लाल चंदन बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग चार करोड़ बताई जा रही है।
पूछताछ में पता चला है कि चंदन की लकड़ियां दिल्ली-एनसीआर के साथ कई अन्य राज्यों में भी सप्लाई करते थे। चंदन तस्करी का धंधा तीन से चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक, 28 सितंबर (शुक्रवार) की रात साढ़े नौ बजे एक ट्रक नोएडा की तरफ जा रहा था। तलाशी ली तो 4.58 टन चंदन की लकड़ी मिली। ट्रक में मौजूद धीरज सहगल, दलाल, रविन्द्र और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग और रैकेट में शामिल हैं। उनके लिए जांच और छापेमारी चल रही है।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ये चंदन की लकड़ियां ट्रक में अगरबत्ती के नीचे छिपाकर बेंगलुरु से लाते थे। किसी अगरबत्ती कंपनी का ठेका लिया था उसी के कार्टून में रखते थे। इन्होंने कुछ जगह किराए पर लेकर गोदाम भी बना रखा था, जहां वो कमीशन लेकर बेच देते थे।