प्रदेशबिहार

सबरीमाला पर SC के फैसले को पासवान ने बताया ऐतिहासिक, बोले- मंदिर में प्रवेश से रोकना गलत

बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया और इसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब महिलाएं अंतरिक्ष और सेना में जा रही हैं तब उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री पासवान ने शनिवार को कहा कि देश को अगर आगे ले जाना है और इसे दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में शुमार करना है तो समाज में किसी तरह के भेदभाव की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे वक्त जब महिलाएं सेना में शामिल हो रही हैं और अंतरिक्ष में जा रही हैं तब उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोकना गलत है. उनसे कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है. यह एक ऐतिहासिक फैसला है.’’

एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भगवान के लिए सब समान हैं. बीजेपी ने इस फैसले को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. पार्टी ने कल कहा था कि वह अभी फैसले का अध्ययन कर रही है.

Related Articles

Back to top button