LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा की सरकार किसानों के हित में कर रही काम

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार का गुणगान करते हुए उपलब्धियां गिनाई, साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया. डिप्टी सीएम ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया उनके साथ बछरांवा विधायक राम नरेश रावत, सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे.

बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने साफ-सफाई सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया. साथ ही वैक्सीनेशंस कार्यक्रम का भी जायजा लिया. उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया.

डॉ शर्मा ने स्थानीय विधायक राम नरेश रावत, विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपाइयों के साथ वृहद वृक्षारोपण किया और कहा कि जुलाई माहीने में 5 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है जो जुलाई में पूरा किया जाएगा.

दिनेश शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. गन्ना मूल्य को लेकर उसके भुगतान तक को सामान्य बना दिया गया है. किसानों को उसका भुगतान जल्द से जल्द किया जा रहा है.

हमारी सरकार एक लाख और नौकरियों को दिसंबर तक देने का काम कर लेगी. सबसे ज्यादा नौकरी देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है, जो रिकॉर्ड बना है. आने वाले समय में सरकार रोजगार को बढ़ावा देने का काम करेगी.

इसके पहले भी उद्यमिता को हमारी सरकार ने बढ़ावा दिया है, उसकी वजह से भी रोजगार के अवसर बढ़े हैं. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी गई है. इस तरह दिनेश शर्मा अपने पूरे अभिभाषण के दौरान सरकार का ही बखान किया और सरकार की तरफ से किए गए कामों को गिनाया.

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा ने भगवा लहराया इस पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि ये भाजपा की बड़ी जीत है. जो लोग कांग्रेस को रायबरेली के लिए ही मानते थे आज वहां भाजपा अपना परचम लहरा रही है.

सभी भाजपाइयों सहित जनता जनार्दन को आभार. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डॉ दिनेश शर्मा ने बूथ अध्यक्षों से लेकर भाजपा पदाधिकारियों तक से मुलाकात की और रणनीति पर चर्चा की.

Related Articles

Back to top button