LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई कल्याण सिंह की हालत पर चिंता जाना बेटे से हाल

एसजीपीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह को रविवार शाम साढ़े पांच बजे क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया. एसजीपीजीआई में भर्ती होने पर उनका रक्तचाप और हृदय गति सामान्य है. पहले उनकी कई बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में रखा गया है.

पीएम मोदी कल्याण सिंह के बेटे राजवीर को फोन कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कॉल किया और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने को कहा है.

इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार दोपहर में राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर कल्‍याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनसे मिलने लोहिया अस्पताल गये थे

और उनके स्वास्थ्य का हाल चाल लिया. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचकर कल्‍याण सिंह का हाल चाल जाना.

एसजीपीजीआई के अनुसार यहां विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है और उनकी जांच और उपचार शुरू किया गया है. प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक एवं प्रख्यात हेपेटोलॉजिस्ट एवं प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, एन्डोसर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उनके उपचार की देखरेख करेंगे.

Related Articles

Back to top button