LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार में पिछले 24 घंटे में आये सबसे कम कोरोना के नए मामले सामने

बिहार में कोरोना के नए मरीजों की संख्या दस दिनों के बाद जाकर करीब आधी हो गई है. 24 जून को जहां 212 नए मामले सामने आए थे वहीं 4 जुलाई को जाकर बिहार में रविवार को सिर्फ 109 नए संक्रमित ही मिले हैं. अनलॉक-3 शुरू होने के बाद अबतक का यह सबसे कम आंकड़ा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1,435 हो गई है.

रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 211 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 24 घंटे में 1,09,635 लोगों की जांच की गई है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,11,490 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 98.47 फीसद हो गई है.

रविवार को सबसे अधिक 20 नए कोरोना के मरीज पटना में मिले हैं, जबकि आठ जिलों में तो एक भी केस सामने नहीं आए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में दस से कम ही मरीज मिले हैं. लगातार बिहार में घट रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है.

04 जुलाई- 109
03 जुलाई- 136
02 जुलाई- 181
01 जुलाई- 187
30 जून- 260
29 जून- 190
28 जून- 165
27 जून- 185
26 जून- 190
25 जून- 207
24 जून- 212

Related Articles

Back to top button