LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

टीवी अभिनेत्री कियारा आडवाणी व रुबीना दिलैक ने की अपनी बोल्ड बिकनी फोटो शेयर

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने वाली कियारा आडवाणी और बिग बॉस 14 में अपना बॉस लेडी वाला अवतार दिखाने वाली टीवी एक्ट्रेस रुबीना हाल ही में बिकिनी में अपना परफेक्ट फिगर प्लॉन्ट करती नजर आई हैं. स्काई ब्लू कलर की बिकिनी में रुबीना को देख फैन्स की की सांसे थम गई. दोनों की फोटो पर अभी तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं.

कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मालदीव वेकेशन्स के दौरान की एक बिकिनी फोटो शेयर की है. फोटो में वो येलो बिकिनी पहने हुए समुद्र किनारे पोज दे रही है. कियारा ने अफने लुक को एक श्रग में और सन हैट के साथ कंप्लीट किया है.

फोटो शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा है – डियर बिकिनी बोड, फिर से वापस आ जाओ. कियारा के इस अवतार को देखकर फैन्स एक बार फिर उनके दीवाने हो गए है.

https://www.instagram.com/p/CQ5JPSAjJ1Q/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1ff597a5-00a6-4bb4-bd19-01893d24b72a

वहीं बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक ने संडे को फैन्स को सरप्राइज देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी फोटो शेयर की है. रुबीना का ये अंदाज देखकर फैन्स के दिलों की धड़कने थम गई हैं.

इस फोटो में रुबीना ने स्काई ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हुई है और वो पूल में जाते हुए पोज दे रही हैं. रुबीना की इस बिकिनी फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. बता दें कि रुबीना के इस अवतार को करीब एक घंटे में ही तीन लाख से ज्दाया लाइक्स मिल चुके हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा कि, छुट्टियों के लिए तरस रही हूं. एक बीच, बिकिनी और कुछ तस्वीरें. वहीं रुबीना ने ये भी बताया कि उनकी ये फोटो उनके पति अभिनव शुक्ला ने खींची है.

Related Articles

Back to top button