LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड में बढ़ती प्रयटकों की भीड़ को देख हाई कोर्ट ने लिया सख्त रुख

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थलों में खतरनाक तरीके से भीड़ बढ़ती जा रही है. यही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की अनदेखी की जा रही है.

मामले कम होने के बाद सरकार ने पाबंदियों में ढील दी थी लेकिन लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. इस बीच, नैनीताल हाईकोर्ट ने इस भीड़ को लेकर सख्त रुख अपनाया है.

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने उत्तराखंड सरकार को कोर्ट में अपना जवाब पेश करने का आदेश दिया है.आपको बता दें कि, कोरोना कर्फ्यू में ढील के साथ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है.

खासकर मसूरी और नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं. दोनों ही जगह होटल भरे हुये हैं. बीते कुछ महीनों में यह पहला मौका है, जब मसूरी में होटल-गेस्ट हाउस पैक हैं. कोरोना के केस में कमी आने के बाद सरकार ने अब पाबंदियां हटानी शुरू कर दी हैं.

Related Articles

Back to top button