LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राजधानी दिल्ली बीते कल अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा रहा यानी 42.6 डिग्री सेल्सियस

वहीं इस दौरान हवा का स्तर अधिकतम 71 और न्यूनतम 32 फीसदी रहा. जबकि साल 2011 में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था

उसके बाद कल के दिन को दशक की सबसे गर्म 7 जुलाई माना गया है, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद जताई है.

साथ ही पूरे सप्ताह के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को दिल्ली में नमी का स्तर काफी ज्यादा देखने को मिला था, जिसकी वजह से लोगों का पसीने से बुरा हाल रहा.

माना जा रहा है कि पिछले 15 साल में पहली बार मानसून इतनी देरी से आ रहा है, इस वजह से बारिश के मौसम में दिल्ली को तेज धूप और गर्मी झेलनी पड़ रही है.

जानकारी के मुताबिक साल 2006 में मानसून की शुरूआत 9 जुलाई से हुई थी. जबकि पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को ही आ गया था, लेकिन इस बार मौसम विभाग के मुताबिक लगातार चल रही पश्चिमी हवाओं की वजह से दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के इलाकों में बारिश कम हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार के बाद हल्की बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद की जा सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पूरे हफ्ते दिल्ली का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button