देश

गुजरात के मॉडल गांव का दौरा करेगा 60 देशों का दल

60 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गुजरात के मॉडल गांव का दौरा करेगा। यह दल विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ ही महात्मा गांधी स्वच्छता मिशन के तहत किए जा रहे कामों की प्रगति को भी देखेगा।

138 सदस्यीय यह प्रतिनिधिमंडल गांधीनगर स्थिति महात्मा मंदिर के साथ ही साबरमती आश्रम समेत महात्मा गांधी से जुड़े दूसरे स्थानों का भी दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर दिल्ली में होने वाले एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेगा।

राज्य ग्रामीण विकास विभाग की सचिव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल साबरकांठा जिले में स्थित देश के पहले स्मार्ट गांव पनसारी का भी दौरा करेगा।

दल में उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री सुखरोब खोलमुरादोव के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, बोलीविया, कंबोडिया, इथोपिया, चाड, केन्या, घाना, मोरक्को, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, जॉर्डन, सिंगापुर और वियतनाम के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button