समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर बोला हमला
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दिन हुई हिंसा और लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ लिखा है, ‘यूपी में ‘लोपतंत्र’, चारों खाने चित योगी प्रशासन, जमकर चल रहा है गुंड़ातंत्र! ब्लॉक प्रमुख चुनाव नामांकन में बवाल.’
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि अपने आप को अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी के गुंडों ने महिला की इज्जत को तार-तार किया. हमें दुख है कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लोग इस स्तर तक उतर आए हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2021
जिन्होंने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, सब भाजपा के गुंडे हैं. भाजपा ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के लिए पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक में नंगा नाच और खुली गुंडागर्दी की.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन अधिकारियों को चिह्नित कर रही है, जिन्होंने यह सब कराया है. समय आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने वाले अधिकारियों की लिस्ट तैयार है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है, लोगों को अपमानित किया जा रहा है, उससे जनता में आक्रोश है. जनता बदलाव चाहती है. प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.