LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

योगी सरकार ने आपके अपने गांव में स्मृति वन बनाने की बनाई योजना

आप जिसे बहुत प्यार करते थे, जिसे आप बहुत चाहते थे उनके इस दुनिया से जाने के बाद बस उनकी यादें रह जाती हैं. इन यादों को संजोने के लिए योगी सरकार ने आपके अपने गांव में स्मृति वन बनाने की योजना बनाई है.

स्मृति वन को गांव के लोग खुद बना सकते हैं. मौत स्वाभाविक हो या कोरोना के कारण, सरकार इसके लिए जमीन उपलब्ध करा रही है. कोविड जैसी महामारी में शुद्ध ऑक्सीजन वातावरण में बना रहे इसके लिए भी स्मृति वन कारगर साबित होगा.

अपने प्रिय लोगों की यादों को हर कोई संजोना चाहता है. अपनों की याद में कोई इमारतें बनवाता हो तो कोई उनकी मूर्ति लगवाता है. उत्तर प्रदेश की संवेदनशील योगी सरकार अब आम लोगों की भावना की कद्र करते हुए

उन्हें अपनी मिट्टी में अपने लोगों की स्मृति में स्मृति वन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी. सरकार गांव में सरकारी भूमि पर स्मृति वन बनाने के लिए योजना लाई है. डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर महावीर कौजालगी ने बताया कि कोविड के दौरान शुद्ध ऑक्सीजन की कमी देखी गई थी.

इसलिए जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनके परिजन उनकी याद में स्मृति वन में पौधे लगा सकते हैं, जिससे पर्यावरण में शुद्ध ऑक्सीजन बना रहे. सरकार इसके लिए गांव में जमीन उपलब्ध कराएगी और पौधे निःशुल्क देगी. मुख्यतः फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जाने पर बल दिया जा रहा है.

वन विभाग वाराणसी जिले के 693 ग्राम पंचायतों में स्मृति वन बनाएगा. वहां गांव के लोग अपनों की याद में पौधा लगा सकेंगे. इन पौधों से आप अपने प्रियजनों को याद रख पाएंगे और उनके नाम पर लगाए गए पौधे से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. आप अपनों की यादों के माध्यम के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button