LIVE TVMain Slideदेश

लायन्स और यूथ हास्टलर ने किया पौधरोपण

लायंस क्लब,लखनऊ “अस्तित्व” एवं यूथ हॉस्टल शान-ए-अवध इकाई के संयुक्त तात्वाधान में लायन पंकज अरोड़ा,सचिव,लायंस क्लब अस्तित्व एवं उपाध्यक्ष,यूथ हॉस्टल,शान-ए- अवध इकाई नेतृत्व में नीरा नसिंग होम, महानगर के पीछे रामलीला पार्क में वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें अमरुद,अशोक,पाकड, बरगद और पीपल आदि के पेंड लगाये गये। इस अवसर पर सदस्यों ने लाकडाउन के बाद प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य के लिए पुनः संगठित हुए। करोना प्रोटोकाल का पालन हुआ। यूथ हॉस्टल,शान-ए-अवध इकाई सचिव पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि ये यादगार लम्हा है। लाकडाउन के बाद आन-लाकडाउन के दौर में निश्चित रूप से प्रकृति का कर्ज़ उतारने का मौका आया है। हम सब को एक कोशिश जरूर करनी चाहिए। चाहे एक पौधा रोपित कर अपना एक छोटा सा योगदान दे। सभी ने अपने पर्यावरण के प्रति प्रेम को दर्शाया।  इस अवसर पर लायन अनिता श्रीवास्तव, अध्यक्ष, लायन प्रीती चंद्रा कोषाध्यक्ष, लायन तनिमा शुक्ला, लायन मनीषा खरे, लायन संगीता श्रीवास्तव, लायन रुपाली अरोड़ा, लायन किरन शुक्ला, लायन डा. वी.के. श्रीवास्तव, लायन संदीप कुलश्रेष्ठ, लायन राजेश कुमार शुक्ला, तृष कुमार राजपूत, पुष्कर तिवारी, हिमांशु दुबे, शिवम् सिंह, उपलक्ष्य उपाध्याय, लायन रेहाना हुंडा, यूथ हॉस्टल,शान-ए- अवध इकाई  चैयरमैन आशुतोष अग्रवाल भी विशेष रुप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button