जैकलीन फ़र्नांडिस ने करवाया फोटोशूट देखे तस्वीरें
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हर साल अपने कैलेंडर के लिए फोटोशूट करते हैं, जिसमें हर बड़ा स्टार नज़र आता है. इस साल का फोटोशूट पूरा हो चुका है और अब डब्बू अपने सोशल मीडिया पर फिल्म स्टार्स की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
ऐसे में उन्होंने अब एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नांडिस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में जैकलीन फ़र्नांडिस को बोल्ड अदाओं ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है.
डब्बू ने इंस्टाग्राम पर जैकलीन की तस्वीर को शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस बेड पर बैठी हुई हैं और उन्होंने एक चादर से अपने आपको ढका हुआ है. तस्वीर शेयर करते हुए डब्बू ने लिखा सुबह जल्दी उठें, जिससे जब बाकी लोग सपने देख रहे हों तब आप अपने सपनों को पूरा कर सकें’. जैकलीन की इस तस्वीर पर लोग अपना दिल हार रहे हैं साथ ही इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
इसके अलावा हम बात करें जैकलीन फ़र्नांडिस की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही वो हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आएंगी. हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था
जिसके बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 17 सितम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. जैकलीन के अलावा ‘भूत पुलिस’ में यामी गौतम सैफ़ अली ख़ान और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.