LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश के राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

कोरोना केस कम होने के बाद उत्तर प्रदेश में पाबंदियों में ढील दी गई थी. इस बीच नाइट कर्फ्यू में भी बदलाव किया गया है. अब राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले ये रात 9 बजे से सुबह सात बजे तक था. बता दें कि, सरकार ने कोरोना मामलों में कमी के बाद 21 जून से नई गाइडलाइंस जारी की थी.

आपको बता दें कि, कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा चुका है. इसी तरह, पार्क, रेहड़ी पर लगने वाली दुकानें आदि के संचालन की अनुमति भी दी गई थी. साथ ही, इन स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य की गई है. आपको बता दें कि, वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा.

गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगभग खत्म हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, इलाज के बाद सही हुए मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

बीते 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. बता दें कि, इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही. प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 03 लाख 77 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button