राजधानी लखनऊ में एटीएस का ऑपरेशन जारी
लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की खबर है. काकोरी थाना क्षेत्र में एटीएस ने एक मकान को घेर रखा है. इस बीच एटीएस ने दो आतंकियों को हिरासत में लिया गया है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी हैंडलर हैं. साथ ही, एटीएस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी ऑपरेशन में शामिल है. आसपास के घरों को खाली कराया गया. बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है.
वहीं, हिरासत में लिये गये दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. ये दोनों ही अलकायदा के बताये जा रहे हैं. इस बीच मकान के भीतर से किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज इलाके में ये मकान है और मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, इसलिये बेहद सावधानी बरती जा रही है. सुबह दस बजे ये ऑपरेशन शुरू किया गया है.इस मामले में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.