LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र
किम कर्दशियां ने पर्पल बिकिनी में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़
सुपर मॉडल, रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेस वुमेन किम कर्दशियां ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने बिकिनी लुक से फैंस को हैरान कर दिया हैकिम कर्दशियां ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की हैं.
ये तस्वीरें उनके मॉर्निंग वॉक और वर्कआउट के दौरान की हैं.किम कर्दशियां इन तस्वीरों में पर्पल कलर की बिकिनी पहने हुए हैं. और वह अलग-अलग तरीके से पोज दे रही हैं.
किम कर्दशियां अपने घर के गार्डन में वर्कआउट कर रही हैं. उनके बैकग्राउंड में काफी हरियाली और पहाड़ देखने को मिल रहा है.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए किम ने लिखा गुड मॉर्निंग. पाम स्प्रिंग. इसके साथ ही उन्होंने सूरज और पेड़ वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.