LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

आने वाली 16 जुलाई को होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

बीजेपी कार्यसमिति की अब 16 जुलाई को बैठक होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार, पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते 7 जुलाई को होने वाली कार्यसमिति की बैठक स्थगित कर दी गई थी. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में बीजेपी को जो

झटका लगा था, उसकी भरपाई जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में करनी थी. बीजेपी ने उसमें भरपाई करने के बाद अब मिशन 2022 का एजेंडा तय करेगी. इसकी रुपरेखा कार्यसमिति की बैठक में तय की जाएगी. इसके लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.

कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल होगी. लखनऊ पार्टी कार्यालय से पार्टी पदाधिकारी जुड़ेंगे. वहीं, जिलों से भी कार्यसमिति के सदस्य जिला कार्यालय से जुड़ेंगे. दिल्ली से बीजेपी के केन्द्रीय नेता और कार्यकारिणी के सदस्य जुड़ेंगे. वर्चुअल बैठक के पीछे का कारण कोरोना संक्रमण है.

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठक की जाएगी. इससे पहले 7 जुलाई की तिथि कार्यसमिति के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और पंचायत चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था.

अब बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी भाजपा ने परचम फहराया है. शनिवार को हुए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 825 में से 735 क्षेत्र पंचायतों में चुनाव लड़कर 648 सीटों पर जीत दर्ज की है.

जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी बीजेपी ने 75 मे से 67 सीटों पर अपना परचम लहराया था. जब जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम आए थे तो बीजेपी की किरकिरी हो गई थी, लेकिन इससे उबरकर अब पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रोडमैप 16 जुलाई की बैठक में तय करेगी.

वहीं, खबर है कि वर्ल्ड जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेशकी योगी सरकार आज यानी रविवार को 2021-2030 के लिए प्रदेश की नई जनसंख्या नीति लेकर आ रही है. वैसे तो नई जनसंख्या नीति का मसौदा राज्य विधि आयोग की वेबसाइट पर पहले अपलोड किया जा चुका है

और 19 जुलाई तक लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं, लेकिन इन सब के बीच योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार की इस पहल को जहां बीजेपी के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button