LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ में आज एटीएस ने बड़ी आतंकी साज़िश को किया नाकाम

यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने लखनऊ से हुई संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि आज एटीएस ने बड़ी आतंकी साज़िश को नाकाम किया है. उन्होंने बताया कि अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकी को गिरफ्तार किया है.

आज यूपी एटीएस ने लखनऊ के काकोरी से मिन्हाज और मड़ियाव से समसीरुद्दीन नाम के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. एडीजी ने कहा कि मसीरुद्दीन के घर से प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया है

जबकि एटीएस की दबिश में आरोपी मिन्हाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और एक पिस्टल बरामद हुई. घर से बरमाद आईईडी को निष्क्रीय कराया जा रहा है.

एडीजी ने कहा कि आज एटीएस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि अलकायदा का इंडियन सब कॉन्टिनेंट मॉड्यूल 3 सितंबर 2014 में तत्कालीन अलकायदा चीफ अलजवाहिरी द्वारा अनाउंस किया गया था.

उन्होंने बताया कि तब इसका मुखिया मौलाना असीम उमर था, जोकि उत्तर प्रदेश के संभल से था. प्रशांत कुमार ने बताया कि अमेरिका और अफगान ऑपरेशन में 23 सितंबर 2019 को उसकी मौत हुई.

उन्होंने कहा उसकी मौत के बाद से अलकायदा का उत्तर प्रदेश मॉड्यूल उमर हलमुंडी नाम के शख्स द्वारा चलाया जा रहा था. ये गतिविधियां पाकिस्तान-अफागिनस्तान बॉर्डर क्षेत्र में पेशावर-क्वेटा एरिया से संचालित की जा रही हैं उन्होंने कहा कि उमर हलमुंडी ने जिहादी लोगों की लखनऊ में चिन्हित कर और उनकी नियुक्ति कर अलकायदा का मॉड्यूल खड़ा किया गया.

उन्होंने कहा ये मॉड्यूल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया. इसके प्रमुख सदस्य मिन्हाज, मसीरउद्दीन और शकील. इनके नाम सामने आए हैं. इन लोगों ने उमर हलमुंडी के निर्देश पर और अपने अन्य साथियों की मदद से 15 अगस्त के पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में

खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण जगहों, स्मारकों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने, मानव बम आदि द्वारा आतंकी घटना करने की तैयारी में थे. इसके लिए हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए थे

एडीजी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों के इस गिरोह में लखनऊ और कानपूर के अन्य साथी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना थी कि ये लोग उत्तर प्रदेश, खासकर लखनऊ में कभी भी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

सूचना के बाद एटीएस की टीम जांच कर रही थी. एटीएस की दबिश में आरोपी मिन्हाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और एक पिस्टल बरामद हुई. घर से बरमाद आईईडी को निष्क्रिय कराया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button