Main Slideविदेश
प्रशांत महासागर विमान दुर्घटना में एक यात्री लापता
प्रशांत महासागर में शुक्रवार को हुई विमान दुर्घटना के बाद एयरलाइन कंपनी ने शनिवार को कहा कि एक व्यक्ति अब भी लापता है। इससे पहले एयरलाइन ने हादसे के बाद बयान जारी कर कहा था कि विमान में सवार सभी 47 यात्रियों और चालक दल को बचा लिया गया है। बता दें कि प्रशांत महासागर के किनारे माइक्रोनेशिया एयरपोर्ट पर पपुआ न्यू गिनी का एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि हम स्थानीय अधिकारियों, अस्पतालों और जांच टीम के साथ मिलकर लापता व्यक्ति का पता लगाने में जुटे हैं। कंपनी की ओर से शनिवार को जारी एक अन्य बयान में कहा गया कि अमेरिकी गोताखोरों ने पूरे निरीक्षण के बाद कहा था कि विमान में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया गया है।
अन्य यात्रियों ने भी यह पुष्टि की है कि लापता व्यक्ति को बचा लिया गया था। यात्रियों का कहना है कि उस व्यक्ति को उस छोटी नाव में देखा गया था, जो हादसे वाली जगह से बचा कर लोगों को किनारे पर लगा रही थीं।