मंत्रियों की संख्या बढ़ी वैक्सीन की नहीं : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने हाल ही में हुए केंद्रीय कैबिनेट विस्तार पर तंज करते हुए कहा कि मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं बढ़ी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं इस ट्वीट के साथ उन्होंने सवाल किया कि वैक्सीन कहां हैं? उन्होंने हैशटैग व्हेयर आर वैक्सीन्स यानी वैक्सीन कहां हैं लिखा.
ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. इससे पहले भी कई मौकों पर वो सरकार को आड़े हाथों ले चुके हैं. इससे पहले उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने
और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इसका मतलब है कि अब देश में वैक्सीन की कमी नहीं होगी. उन्होंने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया था इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी
इस पर बीजेपी गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं.
वहीं पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया था नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास कोरोना के 1.44 करोड़ से अधिक टीके हैं. उसने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी स्रोतों से 38.60 करोड़ से अधिक वैक्सीन मुहैया कराए गए हैं
और 11 लाख 25 हजार 140 टीके दिए जाने हैं. सुबह आठ बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 37 करोड़ 16 लाख 47 हजार 625 वैक्सीन की खपत हो चुकी है. कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था.