विदेश

चीन में उइगर मुस्लिमों के हाल पर पाक की चुप्पी निराशाजनक

अमेरिकी सांसदों ने चीन में उइगर मुस्लिमों के हाल पर पाकिस्तान, तुर्की और खा़़डी देशों की चुप्पी पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि दुनियाभर में रोहिंग्या शरणार्थियों के समर्थन में प्रयास करने वाले इन देशों की उइगर मामले में चुप्पी अपमानजनक है। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य ब्राड शरमन ने कहा, ‘हम विशेषष रूप से मुस्लिम राष्ट्रों से पूछ रहे हैं, जो इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे। बात चाहे तुर्की की हो, पाकिस्तान की या खाड़ी देशों की, वे रोहिंग्याओं के मामले में थोड़ी सहायता करते हैं और उइगर मामले में पूरी तरह पीठ दिखा देते हैं।’

Related Articles

Back to top button