विदेश
मालदीव में चुनाव आयोग ने की इब्राहिम मुहम्मद सोलिह के जीतने की पुष्टि
मालदीव में निर्वाचन आयोग ने इस माह हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का औपचारिक रूप से एलान करते हुए विपक्षी उम्मीदवार इब्राहिम मुहम्मद सोलिह को विजेता घोषित किया है।
शनिवार को घोषित नतीजों के मुताबिक, 23 सितंबर को हुए चुनाव में सोलिह को 58.4 फीसद वोट मिले। सत्ता से बेदखल हुए राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम को महज 41.6 फीसद वोट मिले।
इससे पहले सोमवार को चुनाव परिणाम की अनौपचारिक घोषणा की गई थी। मालदीव के संविधान के अनुसार, चुनाव होने के सात दिन के भीतर आयोग को नतीजों का औपचारिक रूप से एलान करना होता है।
मालदीव के चुनाव परिणाम से कई लोगों को हैरानी हुई है। खुद विपक्ष ने ताकतवर राष्ट्रपति यामीन द्वारा चुनाव में धांधली की आशंका जताई थी। 2013 में राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद से यामीन अब्दुल गयूम ने अपने तमाम विरोधियों और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जेल में डाल दिया था। इनमें उनके सौतेले भाई और मालदीव के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम और सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल हैं।