उत्तर प्रदेश : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसंख्या नियंत्रण नीति का विरोध करने वालों को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद में यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण नीति का विरोध करने वाले विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इसका विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि अंदरूनी तौर पर पक्ष के साथ विपक्ष भी इस कानून को चाहता है और हम जो भी काम करते हैं वो देश और प्रदेश के हित में काम करते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश में इस नीति का स्वागत हो रहा है. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर उन्होंने कहा की देश की चिंता वो ना करें. 56 इंच के सीने वाले देश के प्रधानमंत्री पर देश की जनता को भरोसा है.
लखनऊ में पकड़े गए आतंकवादियों के सवाल पर उन्होंने कहा की यूपी पुलिस लगातार देश विरोधी शक्तियों और अपराधियों को पकड़ रही है. कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बड़े से बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
केशव प्रसाद मोर्य ने मुरादाबाद में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर एक पौधा लगाया. उसके बाद मुरादाबाद मंडल के 5 जिले मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल और बिजनौर जिलों में 602 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले सड़कों के निर्माण के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया.
केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें अखिलेश यादव ने जश्न मनाने और भारतीय जनता पार्टी को गुंडों की पार्टी बताया था.
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जो जैसा होता है उसे सामने वाला वैसा ही दिखता है. उसके बाद उन्होंने दो बच्चों वाले अध्यादेश पर विरोध करने वाले लोगों के बारे में कहा कि जितना दिल चाहे विरोध करते रहें.
100 में 60 हमारा है बाकी 40 में बंटवारा है, और उस 40 में भी हमारा है. विरोध करने से कुछ नहीं होता है. 2022 में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी और गठबंधन करने वाले कितना ही गठबंधन कर लें उनके गठबंधन की गांठ में दम नहीं है और उनकी गांठ जनता खोल देगी.
पत्रकार के साथ हुई घटना पर उन्होंने कहा की पत्रकार के साथ कोई घटना नहीं होनी चाहिए और जो घटना हुई है उसके जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी. दो बच्चों के कानून पर उन्होंने कहा कि केवल हिंदू ही इसके पक्ष में नहीं मुसलमान भी इसके पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि जो कमियां है उसको लगातार दूर कर रहे हैं. अगले 20 से 25 साल जनता बीजेपी को ही आशीर्वाद देकर सरकार बनवाएगी.