LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आये 53 नए मामले सामने

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,535 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,013 लोग डिस्चार्ज हुए और 156 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 61,57,799
कुल डिस्चार्ज: 59,12,479
कुल मृत्यु: 1,25,878
कुल सक्रिय मामले: 1,16,165
नागपुर में डेल्टा वेरिएंट की दस्तक
महाराष्ट्र के नागपुर में जानलेवा कोरोना वायरस मरीजों के नमूनों में डेल्टा वेरिएंट(B1.617.2) मिलने की पुष्टि हुई है. नागपुर नगर निगम ने पिछले महीने से संदिग्ध मामलों का पता लगाना शुरू किया था. अब तक 18 व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए. जिसके बाद रिकवरी रेट 99 फीसदी हो गया है. दिल्ली में कल 3 मौतें रिपोर्ट हुईं हैं.
सक्रिय मामले: 743
कुल रिकवरी: 14,09,325
कुल मौतें: 25,015